पथ प्रकाश व्यवस्था में किया जाये सुधारः अनिरूद्ध भाटी
भाजपा पार्षदों ने की एएमएनए उत्तम सिंह नेगी से भेंटकर वार्डों में शीघ्र स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग

 

हरिद्वार। तीर्थनगरी में बिगड़ती पथ प्रकाश व्यवस्था से आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में एएमएनए उत्तम सिंह नेगी से भेंटकर वार्डों में शीघ्र स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग की।

इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि दशहरा, दीपावली, भैया दूज, कार्तिक पूर्णिमा, ईद जैसे त्यौहारों पर भी तीर्थनगरी में पथ प्रकाश व्यवस्था बदहाल रही, जिस कारण जनता में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उन्हांेने लगभग तीन माह पूर्व पत्र लिखकर व कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव देकर 4000 स्ट्रीट लाईट क्रय करने की मांग की थी जिससे सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सुचारू हो सके विशेषकर नये वार्डों में जहां स्ट्रीट लाईट की ज्यादा आवश्यकता है वहां भी स्ट्रीट लाईट लग सके।  

पार्षद विनित जौली व विकास कुमार ने कहा कि त्यौहारी सीजन अंधेरे में बीत चुका है। शीतकाल के दृष्टिगत स्ट्रीट लाईट की अधिक आवश्यकता होती है। अंधेरे का लाभ उठाकर अराजक तत्व व अपराधी घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्हांेने भी शीघ्र स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने की मांग उठायी। एएमएनए उत्तम सिंह नेगी ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्ट्रीट लाईट के लिए टेण्डर किया जा चुका है। शीघ्र ही टेण्डर कमेटी टेण्डर प्रक्रिया को पूर्ण कर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था को सुचारू करेगी। इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, सपना शर्मा, शुभम मंडोला, सुनील गुड्डू, ललित सिंह रावत, मोनिका सैनी, सुनीता शर्मा, पिंकी चैधरी, राजेन्द्र कटारिया, निशा नौडियाल, नेपाल सिंह, नितिन माणा, लोकेश पाल, नागेन्द्र राणा, हितेश कुमार ने भी शीघ्र स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग की।